OMG-आरपीएफ कर रही इंजीनियरिंग विभाग का काम

मुगलसराय- रेलवे की जमीन पर अतिक्रमणकारियो व छोटे मोटे दुकानदारों से वसूली के खेल में इन दिनों रेलवे सुरक्षा बल काफी सुर्खियों में है। चायपान के दुकानदारों से हफ्ता वसूली और पैसे न मिलने पर डंडा पटक कर खदेड़ने में आरपीएफ के जवान जरा भी नही कतरा रहे है। वही दूसरी तरफ भाजपाजनो द्वारा रेल की जमीन पर अवैध कब्जा कर भाजपा कार्यालय खोले जाने पर रेल अधिकारी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां चुप्पी साध जाती हैं।चर्चा यह भी है कि इन दिनों रेलवे में कोयला व लोहा चोरी का खेल शाम ढलते ही शुरू हो जा रहा है जिनमे मानसरोवर तालाब,एईएन आफिस समेत आधा दर्जन जगहों पर यह खेल चल रहा है जिसमे आमजनमानस की चहलकदमी के चलते व्यवधान उत्पन्न हो जा रहा है जिसके चलते इन चिन्हित स्थानों पर छोटे मोटे चाय पान की अस्थायी दुकान चला रहे लोगों को खाकी की कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। बतादे कि रेलवे में कोयला लोहा चोरी का खेल एक अरसे से चला आ रहा है जिसपर कई बार मामला प्रकाश में आने के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ चोरी छिपे चलने लगता है लेकिन अंकुश नही लग पाता। चर्चाएं यह भी हैं कि एक कैंटीन संचालक ठेकेदार के इशारे पर रेलवे कालोनियों से अस्थायी ठेले खोमचे वालो को खदेड़ने का खेल खेला जा रहा है। बतादे कि रेलवे परिसर से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी और जवाबदेही डीईएन हेडक्वार्टर की होती है जो प्रत्येक माह के अंत मे इस बात को सुनिश्चित कर रिपोर्ट हेडक्वार्टर भेजते है विगत एक वर्ष से अतिक्रमण कर बनाया गया भाजपा कार्यालय पर अब तक विभाग ने सिवाय एक नोटिस देने के कोई कार्यवाई नही की।रेल परिसर में तमाम अवांछनीय तत्व कब्जा करके व्यावसायिक प्रतिष्ठान खोल रखे हैं जिन पर न विभागीय अधिकारियो की नजर जाती है और न ही आरपीएफ की।ऐसे में अचानक इस प्रकार की कार्यवाई तो आरपीएफ की भूमिका को संदेह के घेरे में डालते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन