भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

चन्दौली। पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल मे गुरूवार से राजभाषा सप्ताह का आगाज राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के साथ प्रारंभ हुआ । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार मे हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार व समन्वयन अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एस के वर्मा ने किया । उक्त अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है हिंदी हमारी राजभाषा है और हिंदी में कामकाज करना गर्व की बात है बैठक में हिंदी में हो रहे कामकाज की समीक्षा की गई इस दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमेशचंद्र  द्वारा मेडिटेशन तनाव मुक्ति में किस प्रकार सहायक है विषय पर हिंदी में प्रस्तुति दी गई  जिस की सराहना उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि हम अपने सरकारी कामकाज में काम चलाऊ अंग्रेजी का इस्तेमाल करने की जगह हिंदी में रचनात्मक सृजन करें ताकि हमारी कार्यशैली की मूल भावना बनी रहे बताते चलें कि राजभाषा सप्ताह का कार्यक्रम 14 सितम्बर से 22 सितम्बर तक चलेगा । इस दौरान राजभाषा के उन्नयन विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएँगे । मौके पर  मुख्य रुप से मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वीके दुबे , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी जय प्रकाश सिंह , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दयानंद , वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आधार राज , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर परिचालन ओपी सिंह यादव , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर हाउस कीपिंग एंड एनवायरमेंट के एन सिंह यादव , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्रवण कुमार , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कचस्टा प्रशांत कुमार , वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल इकबाल अहमद , वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एचसी भट्ट एवं समस्त अन्य अधिकारी व केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद के सदस्य दिनेश शर्मा  सहित राजभाषा विभाग के अरविंद मिश्र , विनोद कुमार, रामभरोस राय , कैलाशनाथ , जहांगीर आदि उपस्थित रहे कर्मचारी मौजूद रहे । बैठक का संचालन व  धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दिनेश चन्द्र ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन