Posts

Showing posts from September, 2017

पीएम की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत,3 घायल..

चन्दौली। वाराणसी के मिर्जामुराद थानाक्षेत्र में खजुरी के समीप गुरुवार अपराह्न सड़क दुर्घटना में प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में लगे तीन उप निरीक्षक घायल हो गए, वहीं एक उप निरीक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी। इस हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 व 23 सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी के लिए चंदौली जनपद से भी पुलिसकर्मियों को भेजा गया है। गुरुवार की अपराह्न एक अल्टो कार में सवार होकर 4 सब इंस्पेक्टर वाराणसी जा रहे थे, जिसमें वेद प्रकाश पाण्डेय व अरबिंद पाल अलीनगर थाने पर तैनात हैं। वहीं दिनेश पटेल  तथा वसीम अहमद सैयदराजा थाने में तैनात हैं। बताया जाता है जैसे ही ये लोग मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजुरी के पास पहुंचे ही थे कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। कार में सवार सभी सब इंस्पेक्टर घायल हो गये। इन्हें स्थानीय पुलिस की मदद से वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सकों ने चन्दौली के अलीनगर थाने में तैनात दरोगा वेद प्रकाश पांडेय को मृत घोषित कर द

स्वदेशी जागरण मंच ने किया वृक्षारोपण

Image
मुगलसराय - स्थानीय जी टी रोड स्थित निर्माणाधीन फायर ब्रिगेड के प्रांगण मे बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान मे एकात्म मानव वाद के प्रणेता पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम के तहत पौधरोपण का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समस्त उपस्थित कार्यकर्ताओं ने वृक्षों के संरक्षण हेतु संकल्प लिया । कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन मे स्वदेशी जागरण मंच के संपर्क प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश आनन्द श्रीवास्तव ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार है । वृक्ष से ही हमे शुद्ध आक्सीजन व जल प्राप्त होता है । ये हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षा करें यदि हम एक एक पौधा भी लगा कर  जिम्मेदारी पूर्वक उसका संरक्षण करें तो प्राकृतिक आपदाओं सहित तमाम समस्याओं से बचाव किया जा सकता है । इस अवसर पर अभियान प्रमुख डा. अनिल यादव , सुशील मित्तल , विनय वर्मा , शिव जी , प्रभुनाथ जायसवाल ,  सुधीर पाण्डेय ,  संजय कनौजिया आदि सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी- मधु सिंह

मुगलसराय। पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन हाजीपुर के निर्देश पर स्थानीय रेल मंडल के कर्मचारियों के बच्चों के कल्याणार्थ ऑन द स्पॉट ऑल इंडिया लेख प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को यूरोपियन कॉलोनी स्थित किड्स कार्नर स्कूल में किया गया। जिसमें 7 से 13 वर्ष तक के 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया।    कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मध्य रेलवे मुगलसराय मंडल के महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मधु सिंह ने बच्चों के बीच फ्रूटी बिस्किट व पेन वितरित कर किया। इस दौरान मधु सिंह ने कहा कि बच्चों के शिक्षा क्षेत्र में उत्साहवर्धन के लिए समय समय पर इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला कल्याण संगठन की सचिव शिखा सिंह,कोषाध्यक्ष रेणु मिश्रा की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का समन्वय कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक प्रदीप कुमार ने किया।

CRPF 148 बटालियन ने बाबा विश्वनाथ मंदिर के आसपास की सफाई,NDRF व NCC भी साथ आई

Image
वाराणसी। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार प्रातः 6 से 9 बजे तक  148 बटालियन, सी.आर.पी.एफ. सहित विभिन्न केन्द्रीय सुरक्षा बलों के लगभग 1000 केन्द्रीय सषस्त्र बलों जिसमें सी.आर.पी.एफ. की 148 वीं बटालियन, 95 बटालियन के जवान व एन.डी.आर.एफ. के जवानों ने दशाश्वमेध घाट व बाबा विश्वनाथ मन्दिर के आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई किया। इस अवसर पर संत अतुलानन्द स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  जवानों व स्कूली छात्रों द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाकर साफ-सफाई का संदेश दिया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ-साथ जवानों ने गीत के माध्यम से भी आमजनों को साफ-सफाई के प्रति संदेश देते हुए उन्हे जागरूक करने का प्रयास किया। दशाश्वमेध घाट व बाबा विश्वनाथ मन्दिर वराणसी शहर का हृदय स्थल है जहाँ देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ हमेशा रहती है। अतः इस स्थान से सफाई अभियान की शुरूआत कर देश-विदेश  में एक व्यापक संदेश देने की कोशिश की गई। पर्यटकों व स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों में इस अभियान के प्रति एक उत्साह की लहर दिखाई दी। इस अव

अनिल राजभर ने मरीजो को फल बाट कर मनाया पीएम का जन्मदिन,सड़को पर लगाया झाड़ू

चन्दौली-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अपने जिले  और बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र  चंदौली में स्वच्छता अभियान चला कर मनाया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्री अनिल राजभर ने मुगलसराय स्थित पी पी सेंटर पहुच कर मरीजो को फल बाटा और वहां महीनों से जमा कूड़े के ढेर पर सफाई कर स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया। इस दौरान मंत्री ने नाली से पोलीथिन कचरा आदि की सफाई करते हुए नगर पालिका कार्यालय तक गए और स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की लोगो से अपील की।

नहर में बर्तन साफ करते वक्त आई मिर्गी,डूबने से मौत

चन्दौली-( गोविंद प्रजापति की रिपोर्ट )सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गाँव के छौरा के समीप बह रहे नहर के माइनर में शनिवार की दोपहर 2 बजे एक 45 वर्षीय व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल चंदौली भेज आगे के कार्यवाही में जुट गयीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लोकमनपुर गाँव निवासी 45 वर्षीय  देवेंद्र उर्फ मुन्ना रोज की भाँति सोमवार की दोपहर 1 बजे फुटिया गाँव के छौरा के समीप नहर के किनारे करीब एक साल से एक बाबा कुटिया बनाकर रहते है उन्हीं के अपने 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस को खाना खिलाने के लिए गया था और कुटिया के पास में बह रहे माइनर में खाये हुए बर्तन धो रहा था अचानक मिर्गी आ जाने के कारण माइनर में डूबने से उसकी मौत हो गयी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे के कार्यवाही में जुट गई।

फंदे से झूला विक्षिप्त युवक,मौत

चन्दौली /सैयदराजा(नरेंद्र गुप्ता) गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात्रि में जीउत बिंद (42) लगभग वर्षीय ने घर के समीप शीशम के पेड़ पर गमझे से सहारे लटककर अपनी आत्म लीला समाप्त कर ली ।घटना की जानकारी परिजनों को तब हुयी जब एक ग्रामीण ने नित्य क्रिया करने के लिये खेत गया पेड़ से शव को लटकता देख सन्न रह गया और इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को देते हुये जीउत के परिजनों को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पहुँची पुलिस टीम ने शव को कब्जे अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी । सोगाई गांव निवासी जीउत बिंद की बिगत काफी दोनो मानसिक रोग से ग्रषित बताये जा रहे है ,उनका काफी दोनो से मानसिक रोग की उपचार चल रही थी,लेकिन आर्थिक स्थिती ठीक न होने के कारण उनका उपचार समय दर दर ठीक से नही हो पा रहा था।इसी बीच जीउत ने गुरुवार की रात परिजनों के साथ भोजन ग्रहण कर घर के बाहर परिजनों के साथ सो रहे थे,तभी वे रात्रि में जग कर घर के समीप में लगे शीशम के पेड़ के पास पहुँच कर गमझे से सहारे झूल के अपनी आत्मलीला समाप्त कर ली ।घटना की जानकारी परिजनों को तब हुयी जब एक ग्रामीण ने नित्य क्रिया करने के लिये खेत गया तो पेड़ से शव को लटकता देख

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

Image
चन्दौली। पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल मे गुरूवार से राजभाषा सप्ताह का आगाज राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक के साथ प्रारंभ हुआ । मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार मे हुई बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार व समन्वयन अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एस के वर्मा ने किया । उक्त अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक किशोर कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है हिंदी हमारी राजभाषा है और हिंदी में कामकाज करना गर्व की बात है बैठक में हिंदी में हो रहे कामकाज की समीक्षा की गई इस दौरान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रमेशचंद्र  द्वारा मेडिटेशन तनाव मुक्ति में किस प्रकार सहायक है विषय पर हिंदी में प्रस्तुति दी गई  जिस की सराहना उपस्थित सदस्यों द्वारा की गई राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि हम अपने सरकारी कामकाज में काम चलाऊ अंग्रेजी का इस्तेमाल करने की जगह हिंदी में रचनात्मक सृजन करें ताकि हमारी कार्यशैली की मूल भावना बनी रहे बताते चल

पालिका से हुआ दीनदयाल नगर लिखने का आगाज

Image
चन्दौली- केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार क्या बनी भाजपाइयों के मनोरथ पूरे होने लगे। एक और जहाँ अन्य दलों के साथ साथ कायस्थ समाज के लोग मुगलसराय स्टेशन व नगर का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम पर रखने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन किये जा रहे हैं वहीं भाजपा व संघ के एजेंडे में भी मुगलसराय का नाम एकात्मवाद के प्रणेता जनसंघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिनका शव 70 के दशक में मुगलसराय रेलवे यार्ड में मिला,उनके नाम पर किया जाना शामिल था। लेकिन कभी यह संयोग ही नहीं बना कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार एकसाथ बनी हो। ऐसे में बीजेपी का यह एजेंडा हमेशा ठन्डे बस्ते में ही पड़ा रहा। केंद्र और प्रदेश की सरकार बदली बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनायी तो उन्हें अपने एजेंडे की याद आई या यह कहें कि बीजेपी सरकार अपने कार्यकर्ताओं को प्रसन्न करने के लिए अपने पुराने एजेंडे को पूरा करने में लगी हुई है तो गलत नहीं होगा। इसी के तहत मुगलसराय नगर का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रखने के लिए जाते जाते पालिका के पुराने बोर्ड ने प्रस्ताव पास कर शासन को भेज दिया था। जिसे सरका

त्योहार के मद्देनजर रेलवे सतर्क,किसी अनहोनी से निबटने को अधिकारियों ने कसी कमर

Image
मुगलसराय। जीवित पुत्रिका मेले में होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय मंडल स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था और सतर्कता बरती जा रही है। बताते चलें की वर्ष 2007 में जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर गंगा स्नान के लिए गयी महिलाओं की वापसी के समय एकाएक पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदले जाने पर टीटी,टीसी व आरपीएफ द्वारा वसूली पर हुए भगदड़ के बाद 14 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी थी। उस घटना के बाद अधिकारियों द्वारा सबक लेते हुए प्रत्येक वर्ष सुरक्षा के विशेष की जाती रही है। इसी के तहत मंगलवार को वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक ने लेटर जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी का आदेश दिया है। सीनियर डीओएम के पत्रांक संख्या न.टी/ 17/पीयूएनसी/जीवित्पुत्रिका/एमजीएस/17 के अनुसार बुधवार को प्रातः 00 से 08 बजे तक,08 से 16  बजे तक व 16 से 24 बजे तक अलग अलग शिफ्टों में दो-दो अधिकारीयों को प्लेटफॉर्मों पर चक्रमण के आदेश दिए हैं। साथ ही किसी विशेष चिकित्सा व्यस्था के लिए मेडिकल टीम को प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर तैनात किया गया है। लगातार ट्रेनों के आने जाने की सूचना प्रसारित

ग्रामीणों ने बालक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त

Image
चन्दौली(नरेंद्र गुप्ता ) भले ही यूपी में सत्ता शासन बदल चुकी हो,लेकिन बदमाशो के हौसलों में कोई कमी नही होती नजर आ रही है, यूपी के जनपद चन्दौली में आये दिन चोरी,छिनैती,हत्या, अपरहण छेड़खानी जैसे घटनाये आये दिन घटित होती नजर आ रही है ।ताजा मामला जनपद के धानापुर थानाक्षेत्र के नौघरा गांव का है ,जहा  यज्ञ स्थल से सात वर्षीय बालक का अपहरण करने का मामला सामने आया है,यह तो संयोग ही रहा कि अपरहण कर लेकर भागते वक्त अपहरणकर्ता को बिरना गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।अपने कलेजे के टुकड़े को सुरक्षित पाकर परिजन भी खुशी का ठिकाना नही रहा और परिजनों के द्वारा अपहरणकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। धानापुर थाना क्षेत्र के नौघरा गांव के माँ काली  मंदिर में यज्ञ का आयोजन चल रहा है,जिसमे क्षेत्र सहित दूर-दराज के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है ।मंगलवार को प्रीतम व उनके परिजनों के साथ भी यज्ञ में शामिल होने के लिये माँ काली की मंदिर में पहुँचा, यज्ञ के दौरान प्रीतम अपने परिजनों को यज्ञ स्थल पर छोड़कर बाहर चला आया,जहाँ पूर्व से कवई पहाड़पुर निवासी छोटे यादव ने बालक प्रीतम

11 पशुतस्कर गिरफ्तार,मुक्त हुए 127 मवेशी

Image
चन्दौली- पशु तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात जनपद के दो थानाक्षेत्र से पुलिसकर्मियों ने 6 ट्रकों सहित 127 भैंस व पड़वा सहित 11 तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक चंदौली सदर कोतवाल अश्विनी चतुर्वेदी ने बिछिया के समीप चेकिंग के दौरान अपने हमराहियों से बिहार की तरफ जा रही ट्रकों को रुकवाने का इशारा किया तो कुछ ट्रक चालकों ने पुलिसकर्मियों पर ही ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया और भागने लगे। जिसे कुछ दूर पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया। जिनमे 66  भैंस व पड़वे लदे थे। पुलिस ने इस प्रकार कुल तीन ट्रकों से 66 भैंस व पड़वों के साथ 6 पशु तस्करों को तस्करों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आये। जहाँ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।      इसी प्रकार अलीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात्रि वाहन चेकिंग के दौरान मय हमराही उप निरीक्षक हरीश्चंद्र वर्मा ने तीन ट्रकों पर लदे कुल 61 भैंस वह पडवों के साथ पांच पशु तस्करों को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत चालान कर जेल भेज दिया। इस प्रका

डिप्टी एसपी के रडार पर टैक्स चोर व्यवसायी,फर्जी दस्तावेज व एक ट्रक कोयला समेत एक गिरफ्तार

Image
खबर चन्दौली से है जहाँ कोयला व्यवसायियों द्वारा टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है।मामले में डिप्टी पुलिस को बड़े सिंडिकेट का पता लगा है जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय ने फर्जी नंबर व फर्जी कागजात के सहारे जा रही कोयला लदी एक ट्रके को पकड़ लिया है इस संबंध में ट्रक ड्राइवर को जेल भेज दिया है साथ ही सहयोगियों व सरगना की तलाश जारी है। पुलिसिया कार्यवाई से गिरोह के अन्य सदस्यो में हड़कंप मच गया है। चन्दौली में एआरटीओ के जेल जाने के बाद भी नेशनल हाइवे पर ट्रकों से अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है।परिवहन विभाग के बाद अब वनविभाग के टैक्स चोरी का मामला उजागर हुआ है जिसमे पुलिस को ट्रांसपोर्टर से लेकर धर्मकांटा व लोकेशन देने वालो के कारनामो का कच्चा चिट्ठा पुलिस ने खोल दिया है।मामले में पुलिस ने 31 टन कोयला लदी ट्रक को 14 टन के कागजात पर पास करने व ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर में छेड़छाड़ करने का भी पर्दाफास किया है।डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय के अनुसार टैक्स चोरी का यह कार्य एक अरसे से धड़ल्ले से चल रहा था जिसमे ट्रांसपोर्टर से लेकर धर्मकांटा तक् की मिलीभगत पाई गई

दावा 24 घण्टे का,आपूर्ति 12 घंटे भी नही...

चन्दौली- चुनावी वादे की तरह योगी सरकार के लोकलुभावन दावो की भी अब हवा निकलती जा रही है। सूबे के मुखिया 24 घंटे बिजली देने का ऐलान भले ही मंच से कर रहे हो यथार्थ के धरातल पर अवतरित होते होते इस दावे की हवा जरूर निकल जा रही है। हालांकि कुछ महीने बिजली की स्थिति ठीक ठाक रही थी जिसकी जनता सराहना भी कर रही थी लेकिन इस उमस भरी गर्मी में आमजनता बिन बिजली बिलबिला गयी है और सरकार को कोस रही है।बात करे चंदौली पावर हाउस से संबद्ध फीडरों मे लगातार हो रही बिजली कटौती की तो कभी लोकल फाल्ट के नाम पर तो कभी रोस्टर के नाम पर घंटो बिजली गुल हो जा रही है कमोवेश यही हाल शहरी इलाके का भी है। अनियमित तरीके से हो रही कटौती से जहा लोगो की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है वही धान के कटोरे में बिजली न पाने से किसान अपने खेतों की सिंचाई भी ठीक से नही कर पा रहे है।बिजली व्यवस्था कब पटरी पर आएगी ये बताने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब भी नही दे पाता है ऐसे में जनता भी आक्रोशित है।विपक्ष के नेता भी इस दुर्व्यवस्था पर यह कह कर ठहाके लगाते नजर आ रहे है कि चन्दौली जिले में बिजली का तार अब कपड़ा सुखाने के काम आ रहा है। इस संब