मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन

चन्दौली: खेल एवं खिलाड़ी को प्रोत्साहित कर राष्ट्र निर्माण का कार्य करने वाली संस्था क्रीड़ा भारती का गठन रविवार को कैलाशपुरी स्थित श्री साई पब्लिक स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर रिंकी यादव और गुड़िया गुप्ता को सम्मानित भी किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के काशी प्रांत के अध्यक्ष जनार्दन यादव ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है ‘क्रीड़ा से चरित्र निर्माण का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का’। यानि खेल से चरित्र और राष्ट्र निर्माण का कार्य संस्था करती है। आगे कहा कि हमारे देश में असंख्य खेल प्रतिभाएँ हैं जिन्हें सही रास्ता और मार्गदर्शन की जरूरत है जिससे देश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त हो और देश की ख्याति पूरे दुनिया में बढ़े। 
मुख्य अतिथि ने पहली कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष के रूप में कुमार नन्दजी (बॉक्सिंग) और मोहन सिंह मल (फुटबॉल) को महासचिव मनोनीत किया। इसके अलावा रक्षा सिंह (एथलेटिक्स) एवं विपिन कुमार (स्केटिंग) को उपाध्यक्ष डॉ राज पाण्डेय व सतीश कुमार (ताइक्वाडो) को सह मंत्री, केडी सिंह व अमित मौर्या को जिला मीडिया प्रभारी तथा सिद्धार्थ यादव व विकास राज (बॉक्सिंग) को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया।
कार्यक्रम के दौरान बॉक्सिंग बाउट भी हुआ जिसमें नीलम चौहान, कोमल कौर, रिंकी यादव, आसिका गुप्ता, काजल यादव, शुभांसी, शफाक तनवीर, हर्षित टंडन, राहुल पांडेय, तन्मय प्रजापति, दिव्यांश कुमार, अभिषेक निगम, कृष्णा, यशस्वी शिवम पांडेय, आर्य चौहान, गुड्डन प्रसाद, हैप्पी सिंह, प्रिंस, निखिल विजयी रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव ने, अतिथियों का स्वागत कुमार नन्दजी एवं संचालन सिद्धार्थ यादव ने किया। इस अवसर पर अभिषेक पांडेय, अमित सिंह, रोहित, विकास राज, राकेश, अजीत, दिलीप गुप्ता, मनीष कुमार, उज्जवल, रोशन, विकास रवि, अजय, विवेक, शुभम, आशुतोष, प्रखर, विजय, आशीष आदि मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम