बड़े तस्कर जीआरपी की पकड़ से बाहर... छोटे तस्कर को पकड़कर पीठ थपथपाती है जीआरपी

चंदौली- (नरेंद्र गुप्ता) सुरक्षा,संरक्षा और सेवा का दावा करने वाली भारतीय रेल के वर्तमान समय में सभी दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे है और इसका भरपूर फ़ायदा तस्कर,व जहरखुहान गिरोह के सदस्य उठाने से बाज नही जा रहे है । तस्करी जोन स्टेशन मुगलसराय जहा लगातार सोने चांदी असलहे व मादक पदार्थो की बरामदगी होती रही है विगत कुछ माह से जीआरपी की रफ्तार कुछ ढीली पड़ गयी है या यूं कहें कि जीआरपी अब बड़े तस्करों के नेटवर्क का पर्दाफास करने में विफल रही है और छोटे मोटे चोर उचक्कों को पकड़ कर महज खानापूर्ति में जुड़ी हुई है। ताजा मामला बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे देखने को मिला जब मुग़लसराय जीआरपी टीम ने प्लेटफार्म व ट्रेनो के चेकिंग के मद्देनजर दिलदारनगर स्टेशन पहुँचे,जहा प्लेटफार्म की चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर के  पास से दो व्यक्ति के पास तलाशी के दौरान चोरी के आभूषण,दो मोबाइल,नाशीला पावडर समेत 6300 रुपये नक्दी बरामद हुए। फिलहाल जीआरपी टीम ने युवक को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर विभिन्न धाराओ के तहत जेल भेज दिया।
यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये जीआरपी टीम आये दिन ट्रेनो व प्लेटफार्मो पर चेकिंग अभियान चलाती रहती है ।इसी क्रम में प्रतिदिन की भाँति बुधवार की रात जीआरपी टीम संदिग्ध व्यक्तियो व शरारती तत्व व तस्करो के खिलाफ प्लेटफार्मो की चेकिंग करने के उपरांत पुलिस टीम ट्रेनों में चेकिंग करते हुये दिलदारनगर स्टेशन पहुँची,जहाँ प्लेटफार्म पर यात्रियों की सामानों चेकिंग करने लगी,तभी प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी एन्ड के समीप पहुँची तो वहां पर पूर्व से खडे दो व्यक्ति दिखायी पड़े,पुलिस टीम को दोनों युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगी जिसपर शक होने पर जवानों ने दोनों युवक पर निगाह रखते हुयी अन्य यात्रियों की सामानों की चेकिंग करने लगी,पुलिस टीम को चेकिंग करते हुये अपनी तरफ आता देख वे दोनों उक्त स्थान से धीरे धीरे भागने लगे,पुलिस टीम ने युवको को वहां से भागता देख उनका पिछा कर कुछ ही दुरी पर जाकर पकड़ ली,और प्रारभिक पुछ-ताछ की,पुछ-ताछ के दौरान संतुष्ट जबाब न मिलता देख पुलिस ने दोनों की जामा तलाशी करनी शुरू कर दी,तलाशी के दौरान युवको के पास से एक जोड़ी सोने की कान बाली ,एक सोने की नथिया ,एक जोड़ी सोने का कंगन, एक सोने की अंगूठी ,एक जोड़ी चांदी का पायल एक चांदी का ब्रेसलेट, दो अदद चोरी का मोबाईल, लगभग 250 ग्राम नाशिला पावडर सहित 6300 रुपया नकदी बरामद हुयी, पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले आयी,जहा पुनः प्रारभिक पुछ-ताछ करने के दौरान युवको ने अपना नाम व पता फिरोज खान पुत्र वारिश खान निवासी चिवटहा,दिलदारनगर,गाजीपुर व शुशील कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी सिकरोल, बक्सर (बिहार) बताया,दोनो ने आगे यह भी बताया कि हम लोग ट्रेनों में यात्रियों को नाशिला पावडर खिलाकर उन्हें बेहोश कर देते है,और यात्रियों को मार पीट कर सामान लूटने व छिनने का कार्य किया करते है,हम लोग को लगभग एक वर्ष पूर्व में जीआरपी मुग़लसराय द्वारा एक साल पहले जेल भेजा गया था,और अभी विगत दिनों जेल से छुट कर आये है,और पुनःअपराध में लिप्त हो गये ।इस बाबत जीआरपी प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आये दोनो युवको के पास से मुकदमा अपराध संख्या 874/17 धारा 379 IPC व मुकदमा अपराध संख्या 854/17धारा 379 IPC, मुकदमा अपराध संख्या 780/17,380 IPC, मुकदमा अपराध संख्या 803/17 379 IPC का अभियुक्तों के पास से उक्त बरामद हुआ । फिरोज के पास से 120 ग्राम व शुशिल के पास से 70 ग्राम भी बरामद हुआ ।गिरफ्त में आये  दोनों युवको के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 891/17  व,892/17 धारा8/21/22 NDPS व 893/17 धारा411/414 IPC एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन