डिप्टी एसपी के रडार पर टैक्स चोर व्यवसायी,फर्जी दस्तावेज व एक ट्रक कोयला समेत एक गिरफ्तार

खबर चन्दौली से है जहाँ कोयला व्यवसायियों द्वारा टैक्स चोरी का बड़ा मामला सामने आया है।मामले में डिप्टी पुलिस को बड़े सिंडिकेट का पता लगा है जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय ने फर्जी नंबर व फर्जी कागजात के सहारे जा रही कोयला लदी एक ट्रके को पकड़ लिया है इस संबंध में ट्रक ड्राइवर को जेल भेज दिया है साथ ही सहयोगियों व सरगना की तलाश जारी है। पुलिसिया कार्यवाई से गिरोह के अन्य सदस्यो में हड़कंप मच गया है।
चन्दौली में एआरटीओ के जेल जाने के बाद भी नेशनल हाइवे पर ट्रकों से अवैध वसूली का खेल बदस्तूर जारी है।परिवहन विभाग के बाद अब वनविभाग के टैक्स चोरी का मामला उजागर हुआ है जिसमे पुलिस को ट्रांसपोर्टर से लेकर धर्मकांटा व लोकेशन देने वालो के कारनामो का कच्चा चिट्ठा पुलिस ने खोल दिया है।मामले में पुलिस ने 31 टन कोयला लदी ट्रक को 14 टन के कागजात पर पास करने व ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर में छेड़छाड़ करने का भी पर्दाफास किया है।डिप्टी एसपी त्रिपुरारी पांडेय के अनुसार टैक्स चोरी का यह कार्य एक अरसे से धड़ल्ले से चल रहा था जिसमे ट्रांसपोर्टर से लेकर धर्मकांटा तक् की मिलीभगत पाई गई है साथ ही फर्जी दस्तावेज मुहैया कराने व ट्रकों को पास कराने में वन विभाग के अधिकारी के साथ साथ कई लोकेटर की भूमिका संदिग्ध पाई गई है उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नही जाएगा।बतादे कि दस दिन पूर्व ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल विभागीय भ्रष्टाचार को लेकर पुलिस अधिक्षक से मिला था और मामले में संभावित दलालों के नाम,मोबाइल नंबर व बातचीत की सीडी भी सौपी थी जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछा कर यह सफलता हासिल की है।डिप्टी एसपी ने अलीनगर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करवाकर आगए को कार्यवाई शुरु कर दी है....

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन