त्योहार के मद्देनजर रेलवे सतर्क,किसी अनहोनी से निबटने को अधिकारियों ने कसी कमर

मुगलसराय। जीवित पुत्रिका मेले में होने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय मंडल स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था और सतर्कता बरती जा रही है। बताते चलें की वर्ष 2007 में जीवित्पुत्रिका पर्व के अवसर पर गंगा स्नान के लिए गयी महिलाओं की वापसी के समय एकाएक पैसेंजर ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदले जाने पर टीटी,टीसी व आरपीएफ द्वारा वसूली पर हुए भगदड़ के बाद 14 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी थी। उस घटना के बाद अधिकारियों द्वारा सबक लेते हुए प्रत्येक वर्ष सुरक्षा के विशेष की जाती रही है। इसी के तहत मंगलवार को वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक ने लेटर जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी का आदेश दिया है। सीनियर डीओएम के पत्रांक संख्या न.टी/ 17/पीयूएनसी/जीवित्पुत्रिका/एमजीएस/17 के अनुसार बुधवार को प्रातः 00 से 08 बजे तक,08 से 16  बजे तक व 16 से 24 बजे तक अलग अलग शिफ्टों में दो-दो अधिकारीयों को प्लेटफॉर्मों पर चक्रमण के आदेश दिए हैं। साथ ही किसी विशेष चिकित्सा व्यस्था के लिए मेडिकल टीम को प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर तैनात किया गया है। लगातार ट्रेनों के आने जाने की सूचना प्रसारित की जायेगी। किसी भी सूरत में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदले जायेंगे। पैसेंजर ट्रेनों के इंजन बेस किचेन के पास रहेंगे ताकि यात्रियों को भागदौड़ न करनी पड़े,प्लेटफ़ॉर्म व एफओबी पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य व टिकट चेकिंग नहीं की जायेगी इसके साथ ही टीटी,टीसी व आरपीएफ यात्रियों को सहयोग करेंगे। सभी प्लेटफार्मों पर पड़े निर्माण सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए हैं।इन सब के बावजूद कॉमर्सियल,ऑपरेटिंग व  सिक्युरिटी विभाग के वरीय अधिकारी इसकी निगरानी समय-समय पर 24 घंटे करेंगे। किसी प्रकार की हिला हवाली या निर्देश का पालन करने में गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन