ग्रामीणों ने बालक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त

चन्दौली(नरेंद्र गुप्ता) भले ही यूपी में सत्ता शासन बदल चुकी हो,लेकिन बदमाशो के हौसलों में कोई कमी नही होती नजर आ रही है, यूपी के जनपद चन्दौली में आये दिन चोरी,छिनैती,हत्या, अपरहण छेड़खानी जैसे घटनाये आये दिन घटित होती नजर आ रही है ।ताजा मामला जनपद के धानापुर थानाक्षेत्र के नौघरा गांव का है ,जहा  यज्ञ स्थल से सात वर्षीय बालक का अपहरण करने का मामला सामने आया है,यह तो संयोग ही रहा कि अपरहण कर लेकर भागते वक्त अपहरणकर्ता को बिरना गांव के ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।अपने कलेजे के टुकड़े को सुरक्षित पाकर परिजन भी खुशी का ठिकाना नही रहा और परिजनों के द्वारा अपहरणकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग कर रहे हैं।
धानापुर थाना क्षेत्र के नौघरा गांव के माँ काली  मंदिर में यज्ञ का आयोजन चल रहा है,जिसमे क्षेत्र सहित दूर-दराज के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग रही है ।मंगलवार को प्रीतम व उनके परिजनों के साथ भी यज्ञ में शामिल होने के लिये माँ काली की मंदिर में पहुँचा, यज्ञ के दौरान प्रीतम अपने परिजनों को यज्ञ स्थल पर छोड़कर बाहर चला आया,जहाँ पूर्व से कवई पहाड़पुर निवासी छोटे यादव ने बालक प्रीतम उपाध्याय को मिठाई समोसा खिलाने के लालच व बाजार से नई साइकिल खरीदवाने का लालच देकर प्रीतम को लेकर चल दिया ।जब अपहरणकर्ता छोटे लाल ने वहां से बालक को लेकर कुछ आगे बढा तो बालक रोने लगा ।तब  अपहर्ता के द्वारा उसे पुनः सायकिल व मिठाई का लालच दिया ,किन्तु जब बालक चुप नही हुआ तो अपहरणकर्ता डराते धमकाते कंधे पर लाद कर पड़ोसी गांव बिरना पहुँच गया। तभी बालक ग्रामीणों देख बालक जोर जोर से रोने लगा, बालक चीख पुकार सुन कर घास काट रही एक महिला ने युवक के द्वारा बालक को जबरदस्ती ले जाते देखा उसे सन्देह होने लगा ।तभी महिला ने अन्य ग्रामीणों को बुला कर युवक को रोककर पुछ-ताछ करने को बोली । ग्रामीणों ने जब युवक को रोका तो खुद को घिरता देख युवक(अपहर्ता) बालक को वही छोड़ भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पूछ ताछ करने लगे ।युवक ने ग्रामीणों को अपने बातो में फसाने की पूर्ण कोशिश की परन्तु ग्रामीणों को युवक को पकड़ कर  बालक के समीप ले आये और बालक से जब पुछना शुरू किये तो ग्रामीणों को पुरी सच्चायी का जब पता चला तो सब के सब अवाक रह गये,ग्रामीणों ने बालक के साथ नौघरा यज्ञ स्थल पर आकर बालक के परिजनों से मिल पुरी ब्यथा बताकर बालक को सौप दिये,और अपहरणकर्ता को पकड़कर परिजनों के द्वारा पुलिस टीम को सूचना दे दी । सूचना पर मौके पर मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष ने अपहरणकर्ता को अपने गिरफ्त में लेकर थाने ले आयी ,पुलिस ने प्रीतम के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी के विरुध कार्यवाही कर रही है ।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन