प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के स्वागत को उमड़ी भीड़

चन्दौली- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्रनाथ पांडेय के संसदीय क्षेत्र चन्दौली में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह रहा,देर रात पहुचे प्रदेश अध्यक्ष का जगह जगह स्वागत करने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा। पड़ाव , मुगलसराय से लेकर भाजपा कार्यालय चन्दौली तक कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ नये प्रदेश अध्यक्ष और अपने सांसद का स्वागत किया। चन्दौली में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक मे आगे की रणनीति पर चर्चा की ।मीडिया से  बातचीत में डा.महेन्द्रनाथ पांडेय ने कर्नाटक में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर दुःख व्यक्त करते कहा कि प्रदेश सरकार दोषियों को पकड़ने के लिये सख्त कदम उठाये , अगर अपने को अक्षम समझती हो तो केंद्र से सी0 बी0 आई0 जांच की सिफारिश करे , जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।उन्होंने प0 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम को अनुमति न दिये जाने पर कहा कि मैं उनसे आग्रह करूँगा की अपना तुगलकी फरमान वापस लें , वरना मेरी पार्टी इसके खिलाफ उचित मंच पर जाएगी।बिरोधी दलों के भाजपा के खिलाफ लामबंद होने के सवाल पर कहा कि मेरी पार्टी प्रदेश में 70 प्रतिशत और देश 90 प्रतिशत जनता का प्रतिनिधित्व करती है और विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने के लिये कुछ बचा ही नहीं ।वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान भाजपा मेरे ही कामों को आगे बढ़ा रही है , पर कहा कि मेट्रो शहरी विकास मंत्रालय का काम है। उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री अपने 5 वर्ष के  शासन काल मे क्यों नहीं करा पाये।उन्होंने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बनने पर , अपनी प्राथमिकता के प्रश्न पर कहा कि समाज की कठिनाई संगठन के माध्यम से सरकार के पास ले जाने और केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा जनहित के लिये गये निर्णय का सजगता से अनुपालन कराना ही हमारी प्राथमिकता में होगा।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन