दावा 24 घण्टे का,आपूर्ति 12 घंटे भी नही...

चन्दौली- चुनावी वादे की तरह योगी सरकार के लोकलुभावन दावो की भी अब हवा निकलती जा रही है। सूबे के मुखिया 24 घंटे बिजली देने का ऐलान भले ही मंच से कर रहे हो यथार्थ के धरातल पर अवतरित होते होते इस दावे की हवा जरूर निकल जा रही है। हालांकि कुछ महीने बिजली की स्थिति ठीक ठाक रही थी जिसकी जनता सराहना भी कर रही थी लेकिन इस उमस भरी गर्मी में आमजनता बिन बिजली बिलबिला गयी है और सरकार को कोस रही है।बात करे चंदौली पावर हाउस से संबद्ध फीडरों मे लगातार हो रही बिजली कटौती की तो कभी लोकल फाल्ट के नाम पर तो कभी रोस्टर के नाम पर घंटो बिजली गुल हो जा रही है कमोवेश यही हाल शहरी इलाके का भी है। अनियमित तरीके से हो रही कटौती से जहा लोगो की दिनचर्या पर असर पड़ रहा है वही धान के कटोरे में बिजली न पाने से किसान अपने खेतों की सिंचाई भी ठीक से नही कर पा रहे है।बिजली व्यवस्था कब पटरी पर आएगी ये बताने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी जवाब भी नही दे पाता है ऐसे में जनता भी आक्रोशित है।विपक्ष के नेता भी इस दुर्व्यवस्था पर यह कह कर ठहाके लगाते नजर आ रहे है कि चन्दौली जिले में बिजली का तार अब कपड़ा सुखाने के काम आ रहा है। इस संबंध में अनौपचारिक वार्ता के दौरान एक विभागीय अधिकारी ने अपनी विवशता बताते हुए कहा कि बिजली उत्पादन को बैलेंस करने के लिए रात के समय लखनऊ से ही छोटे जिलों में कटौती की जा रही है और एक कोड के जरिये आपूर्ति बहाल की जाती है और जनता स्थानीय कार्यालयो पर हंगामा करती है।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन