17 गोवंश संग एक तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान सैयदराजा टीम को उस वक्त सफलता हत्थे लगी जब मंगलवार की देर शाम पुलिस टीम ने नौबतपुर चेक पोस्ट के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान एक मैजिक में 4 गौवंश सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया जो कि बिहार के रास्ते पश्चिमी बंगाल वध के लिये जा रहे थे ।
सैयदराजा पुलिस टीम मंगलवार की देर शाम  वाहनों की रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी पुलिस टीमको मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक मैजिक में वाहन में कुछ गौवंश चन्दौली की तरफ से लेकर आ रहे है, और उन्हें लेकर वध के लिये बिहार की तरफ ले जा रहे है, पुलिस टीम ने मुखबिर कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये नौबतपुर चेक पोस्ट के समीप आने-जाने वाले वाहनों पर निगाह रखते हुये सक्रियता से चेकिंग अभियान करने लगी ।
तभी तरफ पुलिस को कुछ दुरी पर से एक मैजिक वाहन आती दिखायी पड़ी ।पुलिस को संदेह होने पर वाहन को रुकने का इसारा की ,तो वाहन चालक गाड़ी की गति बढ़ा दी, तो पुलिस ने वाहन का पिछा कर कुछ ही दुरी पर जाकर चालक सहित पकड़ ली और प्रारभिक पूछ -ताछ करने के उपरांत उसे पकड़ कर थाने ले आयी ।जहाँ पूछ-ताछ के दौरान आरोपी ने  अपना पता व नाम निवासी सुरेहुआ,सकलडीहा,चन्दौली दिनेश राजभर पुत्र राकेश राजभर बताया,उसने आगे यह भी बताया कि उक्त गौवंश हम बिहार के पांडुआ पश्चिमी बंगाल ले जा रहे थे,तभी हम पुलिस के हत्थे चढ़ गये ।पुलिस ने गिरफ्त में आया आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 248/17 धारा 3/5A/8 गैवध अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी युवक को भेज दी । इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरिक्षक सुनिल चौरसिया,कास्टेबल राजकुमार ,रामशंकर पाडेय मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन