CRPF 148 बटालियन ने बाबा विश्वनाथ मंदिर के आसपास की सफाई,NDRF व NCC भी साथ आई

वाराणसी। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत रविवार प्रातः 6 से 9 बजे तक  148 बटालियन, सी.आर.पी.एफ. सहित विभिन्न केन्द्रीय सुरक्षा बलों के लगभग 1000 केन्द्रीय सषस्त्र बलों जिसमें सी.आर.पी.एफ. की 148 वीं बटालियन, 95 बटालियन के जवान व एन.डी.आर.एफ. के जवानों ने दशाश्वमेध घाट व बाबा विश्वनाथ मन्दिर के आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई किया। इस अवसर पर संत अतुलानन्द स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया।  जवानों व स्कूली छात्रों द्वारा एक मानव श्रृंखला बनाकर साफ-सफाई का संदेश दिया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ-साथ जवानों ने गीत के माध्यम से भी आमजनों को साफ-सफाई के प्रति संदेश देते हुए उन्हे जागरूक करने का प्रयास किया। दशाश्वमेध घाट व बाबा विश्वनाथ मन्दिर वराणसी शहर का हृदय स्थल है जहाँ देश-विदेश के पर्यटकों की भीड़ हमेशा रहती है। अतः इस स्थान से सफाई अभियान की शुरूआत कर देश-विदेश  में एक व्यापक संदेश देने की कोशिश की गई। पर्यटकों व स्थानीय निवासियों एवं दुकानदारों में इस अभियान के प्रति एक उत्साह की लहर दिखाई दी। इस अवसर पर 148 बटालियन, सी.आर.पी.एफ. के कमाण्डेन्ट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने भविश्य में भी सुरक्षा बलों द्वारा इस तरह के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एन.डी.आर.एफ. के कमाण्डेन्ट आलोक कुमार सिंह ने जवानों और स्कूली छात्रों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश मिश्रा, वन विभाग के ओ.एस.डी वी.सी. तिवारी, सी.आर.पी.एफ. के हरिओम सागर, द्वि.क.अधि., सुरेन्द्र राम, द्वि.क.अधि. अजय द्विवेदी, द्वि.क.अधि., चन्द्रषेखर कुशवाहा, सहा. कमा., आलोक कुमार सिंह, सहा. कमा. इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मछली के चक्कर मे पैर गवा बैठा शिवपूजन,मगरमच्छ ने किया जख्मी

भाषा राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान होती है-डीआरएम

मुगलसराय में हुआ क्रीड़ा भारती का गठन